झुंझुनूं : झुंझुनूं के अजय ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल:25 कि उम्र में हासिल कर चुके है 51 पदक

झुंझुनूं : झुंझुनूं के अजय सिंह शेखावत ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित हो रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में 81 किग्रा कैटेगरी में स्नैच -136 किग्रा और क्लीन जर्क -170 किग्रा, कुल वजन लिफ्ट -306 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है।

महाराणा प्रताप अवार्ड प्राप्त कर चुके अजय सिंह राष्ट्रमंडल देशों में 338 किलोरहने उठाकर पहले भी रिकॉर्ड बना चुके है। यह रिकॉर्ड आज तक कायम हैं। उन्होंने न्यूजी । लैंड में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते स्वर्ण पदक जीता था। अजय लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ-साथ देश को भी गौरवान्वित कर रहे है।

झुंझुनूं के खुडोत गांव के रहने वाले अजय ने 25 वर्ष की उम्र में 51 पदक जीते, जिसमें 14 अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। अजय के उत्कृष्ट शानदार प्रदर्शन से देश व प्रदेश में सभी खेल प्रेमियों में खुशी कि लहर है।

मेडल जीतने पर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, अजय प्रेमी, अम्मीलाल मुण्ड, सुरेश कुमार, सौरव, अंकुर शर्मा, सुरेंद्र कुमार, विजेंदर सिंह, रामकरण महरिया, आसिफ खान सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget