सीकर-खाटूश्याम : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर करीब एक बजे जयपुर से इंडियन एयर फोर्स के mi-17 हेलिकॉप्टर से खाटूश्यामजी पहुंचीं। यहां से वे 30 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचीं। मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद रहीं। दर्शन के बाद वे रवाना हो गई। राष्ट्रपति के साथ उनकी बहन धनेज ने भी दर्शन किए।
30 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचीं
राष्ट्रपति के दौरे के चलते आज खाटू में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वे 30 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचीं हैं।
राजस्थानी परंपरा से स्वागत
श्याम नगरी में राष्ट्रपति का स्वागत राजस्थानी परंपरा से किया गया। इससे पहले राष्ट्रपति दोपहर 12:50 बजे भारतीय वायु सेना के हलीकॉप्टर से हेलीपैड पर पहुंची। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, सांसद सुमेधानंद सरस्वती व देवास्थान मंत्री शकुंतला रावत ने उनका अभिनंदन किया। इसके बाद राष्ट्रपति सडक़ मार्ग से श्याम मंदिर पहुंची। मंदिर में श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान व पृथ्वी सिंह चौहान ने राष्ट्रपति को पूजा अर्चना कराई। करीब 15 मिनट दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने मंदिर कमेटी कार्यालय में बनाए गए प्रसाद स्थल पर प्रसाद ग्रहण किया। करीब 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद वह मंदिर से हेलीपैड पहुंच जयपुर के लिए रवाना हो गई। राष्ट्रपति की सुरक्षा की वजह से शुक्रवार को श्याम नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा।
राष्ट्रपति ने मंदिर में पहुंचने के बाद बाबा श्याम के दर्शन किए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान,श्याम सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। वे करीब 3:15 बजे मंदिर से हेलिपैड के लिए रवाना हुई। 3:35 बजे वापस रवाना हो गई।
मंदिर दर्शन के बाद राष्ट्रपति ने शाही श्याम प्रसाद भी लिया। इसमें खीर, चूरमा, पूड़ी, मूंगदाल का हलवा, बेसन के लड्डू, केर सांगरी की सब्जी, पापड़-मंगोड़ी व बेसन गट्टे की सब्जी व दाल का प्रसाद राष्ट्रपति को परोसा गया।
सांसद ने बताया मंदिर का इतिहास
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने राष्ट्रपति को मंदिर इतिहास के साथ स्थानीय जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि यहां आकर काफी शांति महसूस हुई है।
चांदी का निशान व बाबा की तस्वीर भेंट
श्याम दर्शन के बाद राष्ट्रपति श्याम मंदिर कमेटी कार्यालय पहुंची। यहां कमेटी प्रताप सिंह चौहान व मंत्री श्याम सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा, चांदी का निशान व बाबा श्याम की तस्वीर भेंट की। कमेटी पदाधिकारियों ने कमेटी की ओर से बनवाई गई बाबा श्याम के इतिहास की किताब भी राष्ट्रपति को भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति ने मंदिर के आलौकिक श्रंगार व व्यवस्था की भी सराहना की।
राष्ट्रपति के दौरे के चलते मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। मंदिर में मूर्ति के पास 6 लाइनों को हटाकर एक बड़ा स्पेस बना दिया गया है। आज आम भक्तों को मंदिर में अंत की चार लाइनों से बाबा श्याम के दर्शन करवाए जाएंगे। राष्ट्रपति के बाबा श्याम के दर्शन के दौरान संभावना है कि आमभक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए जाए।
राष्ट्रपति के दौरे के चलते करीब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सीकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पिछले करीब 14 दिनों से तैयारियों में लगा हुआ था।