झुंझुनूं : जिले में विभिन्न जगहों पर दिया वीवीपैट-ईवीएम का डेमो:लोगों को दी मतदान की जानकारी

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ खुशाल के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट ईवीएम का डेमो आम लोगों को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि वीवीपैट में मतदाता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है, उसी प्रत्याशी के खाते में वोट गया है। इसके लिए जिले भर में प्रचार वाहनों और मतदान कर्मियों द्वारा आम लोगों को डेमो दिया जा रहा है।

नवलगढ एसडीएम सुमन सोनल और खेतड़ी एसडीएम जयसिंह ने बताया कि शुक्रवार को नवलगढ़ उपखंड के सोथाली गांव और खेतडी के झुझारपुर और रोझड़ा, मान्दरी और ककराय गांवों में आमजन को वीवीपैट-ईवीएम के जरिए मतदान प्रणाली से अवगत करवाया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों ने आमजन के सवालों का भी जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाएं शांत की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget