नवलगढ़ : प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका व आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के बीच झगड़ा, संपर्क पोर्टल पर की शिकायत

नवलगढ़ : झाझड़ की तन में स्थित बिरजी वाली ढाणी की प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका व आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के सामने ही प्रधानाध्यापिका अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करती दिखाई दे रही है। इस बारे में आंगनबाड़ी केंद्र 168 की सहायिका बुगली देवी के पुत्र मुकेश गुर्जर ने 181 पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवाई है।

मुकेश के दावे के अनुसार उसकी मां बुगली देवी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है। सफाई की बात को लेकर प्रधानाध्यापिका चंद्रावली केंद्र के बच्चों के सामने ही झगड़ा करने लग गई। इस दौरान चंद्रावली ने बच्चों के सामने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। दोनों के बीच साफ-सफाई की बात को लेकर झगड़ा हुआ। एक अन्य वीडियो में बुगली मोबाइल पर किसी से बात करती दिखाई दे रही है कि मेडम स्कूल का घास खोदने के लिए कह रही है।

वीडियो में जैसी भाषा इस्तेमाल की जा रही है, वह अशोभनीय है। इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-अशोक शर्मा, सीबीईओ, नवलगढ़

Web sitesi için Hava Tahmini widget