झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के आवासीय क्वार्टर में दो दिन पहले हुए डबल मर्डर का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष पनपने लगा है। मंगलवार शाम को कस्बे के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलिस को दो दिन में वारदात का खुलासा करने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा दो दिन में डबल मर्डर का खुलासा नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से खेतड़ीनगर थाने का घेराव किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान अमर सिंह व बबलू अवाना के नेतृत्व में शाम को सैकड़ों लोग सेंट्रल मार्केट स्थित सर्किल पर एकत्रित हुए। इसके बाद सेंट्रल मार्केट से लेकर गुरुद्वारे तक ग्रामीणों की ओर से डबल मर्डर को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। गुरुद्वारे में ग्रामीणों की ओर से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान अमर सिंह ने कहा कि खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के लोग एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पा रही है। ऐसे में बदमाशों कि आए दिन होने वाली वारदात से कस्बे के लोग भय के साए में जीने को मजबूर हो रहे हैं। अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास बनाने वाली पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल हो रही है।
उन्होंने कहा कि आवासीय क्वार्टर में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस का आरोपियों का सुराग लगाने तो दूर की बात उन तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। पिछले काफी समय से आवासीय क्वार्टर में रहने वाले लोगों की वैरिफिकेशन को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार सीएलजी की बैठकों में भी मुद्दा उठाया जा चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं होने से यहां बदमाश प्रवृत्ति के लोग शरण लेकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान गुरुद्वारे में दो मिनट का मौन धारण कर ग्रामीणों की ओर से वारदात का शिकार हुए दर्शन सिंह व महेंद्र कौर को श्रद्धांजलि दी गई।
आखिर मामला क्या है ?
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से सेवानिवृत्त फिटर कर्मचारी दर्शन सिंह (75) पुत्र अवतार सिंह, अपनी पत्नी महेंद्र कौर (70) के साथ केसीसी के आवासीय से क्वार्टर में रहते थे। रात में बदमाशों ने मकान में घुसकर दोनों के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में तौलिया ठूंस दिया। बदमाशों ने तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात का रविवार को उस समय पता चला जब सुबह सात बजे पानी सप्लाई आने पर पड़ोस की महिला ने आवाज लगाई। कोई आवाज नहीं आने पर महिला ने जाकर देखा तो दोनों मृत व हाथ पैर बंधे हुए थे। दर्शनसिंह के पड़ोसी ने बताया कि शनिवार रात 9: 39 बजे आंटी महेंद्र कौर के नंबर पर दो बार फोन किया था, टिनशेड को लेकर बात करनी थी। फोन नहीं उठाया। पड़ौसी युवक ने बताया कि वह रात करीब 12:30 बजे टॉयलेट करने बाहर आया तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और टीवी चल रहा था। शनिवार देर रात बरसात भी आ रही थी, ऐसे में हमने दरवाजे बंद कर रखे थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
कर दो दिन में वारदात का खुलासा नहीं होने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर ढाणा सरपंच विकास सैनी, हरिराम गुर्जर, अमरसिंह नेहरा, रमेश पांडे, विमल शर्मा, वीजू पासवान, हुसैन हसरत, मलकीत सिंह, जितेंद्र सोनी, जितेंद्र भारद्वाज, अभय हिंदुस्तानी, अशोक सिंह शेखावत, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अजय केडिया, नवाब अली, प्रभुदयाल, जयप्रकाश, मोतीलाल, धर्मपाल, संजय, विकास अवाना, राजू, राजकुमार भाटिया, संतोष सिंह, सुरेंद्र राठौर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
एक पखवाड़े में छह घटना, एक का भी नहीं हुआ खुलासा
थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में छह घटना घट चुकी हैं, लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हुआ, शराब ठेके पर फायरिंग व लूट, केसीसी टाउनशिप फायरिंग की घटना मुख्य हैं। इसी प्रकार केसीसी थर्ड सेक्टर में छोटेलाल दौचानियां के मकान, गोठड़ा बाइपास स्थित बनवारीलाल सैनी के घर से दिन दहाड़े अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात चोरी का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।