हरियाणा-पंचकूला : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित नगर निगम कर्मचारी मंच पंचकूला का सिस्ट मंडल निगम की ज्वाइंट कमिश्नर मैडम रिचा राठी से 11.00 A.M पर मिले और उनको ज्ञापन सोपा

हरियाणा-पंचकूला : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित नगर निगम कर्मचारी मंच पंचकूला का सिस्ट मंडल निगम की ज्वाइंट कमिश्नर मैडम रिचा राठी से 11.00 A.M पर मिले और उनको ज्ञापन सोपा। रिचा मैडम ने मान्य कमिश्नर को सिफारिश सहित ज्ञापन देकर शीघ्र करवाई करवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि समय पर काम नहीं हुआ तो दोबारा से कमिश्नर और मुख्य सफाई निरीक्षक का पुतला दहन करते हुए प्रतिदिन उनके कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

हुड्डा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर के नागर ने बताया कि, कल 10 जुलाई को भारी बारिश होने के कारण आज 11 जुलाई का रोष प्रदर्शन और पुतला दहन स्थगित कर दिया था, फिर भी आज दोपहर 12:00 बजे एचएसवीपी कार्यालय सेक्टर 6 पंचकूला पर हुड्डा यूनियन नंबर 1266 की राज्य कमेटी तथा सर्कल कमेटी पंचकूला के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए चेतावनी बैठक की और नारेबाजी किया। और इसके बाद एचएसवीपी के प्रशासक हेड क्वार्टर तथा चैनल प्रशासक श्री सुजान सिंह से यूनियन शिष्ट मंडल अपराह्न 1:00 बजे मिला और अपनी समस्याओं को दोहराया तथा मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। प्रशासक सुजान सिंह ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आर के नगर के नेतृत्व में शीश मंडल से वार्ता की ओर एक-एक समस्या को ध्यान से सुना और सबूत लेकर आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मुख्य प्रशासक महोदय से मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान। शायद आपको भविष्य में आंदोलन न करना पड़े इसका प्रयास करूंगा। प्रशासक हेडक्वार्टर महोदय ने हमारी 1-1 मांग को अलग-अलग रूप से लिखित में देने के लिए कहा है और साथ में सबूत लगाने के लिए कहा है। जो हमने उनको प्रस्तुत कर दिया है।

आर के नागर और जैकब मसीह तथा दर्शन लाल सैनी और आरक्षण वह महावीर नगर तथा रामफल पाखी ने माननीय श्री सुदन सिंह प्रशासक हेडक्वार्टर एचएसबीपी पंचकूला का तथा माननीय मैडम श्रीमती रिचा राठी जॉइंट कमिश्नर नगर निगम पंचकूला का हमारी बातें सुनने और हल करने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद किया।

आज की बैठक और शिक्ष मंडल में शामिल सर्व सुभाष चंद्र, संतोष कुमार, बलवीर सिंह, बिंद्र सिंह, हरक सिंह, तरसेम लाल, जैकब मसीह, राजबाला, ममता देवी, गुरदयाल सिंह, परशुराम, महावीर नागर, आदि ने भाग लिया और सभी ने प्रस्ताव पास करके निर्णय लिया है कि मानसून समाप्ति के बाद अगस्त महीने में दोबारा से एसएसबी के अधिकारियों के खिलाफ पुतला दहन, घेराव करना और लगातार धरने प्रदर्शन करना जारी किया जाएगा ।

आर के नागर , प्रदेश अध्यक्ष

16 Mar
67°F
17 Mar
59°F
18 Mar
68°F
19 Mar
71°F
20 Mar
62°F
21 Mar
54°F
22 Mar
62°F
16 Mar
67°F
17 Mar
59°F
18 Mar
68°F
19 Mar
71°F
20 Mar
62°F
21 Mar
54°F
22 Mar
62°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark