झुंझुनूं : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झुंझुंनू जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आबादी नियंत्रण के लिए खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया। पूरी दुनिया में हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों जैसे परिवार नियोजन के महत्व, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किये गये। उदयपुरवाटी में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकालकर जनसंख्या विस्पोट के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला आयुर्वेद विभाग, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, जिला कारागृह, झुंझुनूं, तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व न्यायालय क्षेत्र बुहाना के सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।