झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में सोमवार को युवाओं ने बीएससी तृतीय वर्ष का संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी पर लापरवाही बरतने और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
कॉलेज प्राचार्य महिपाल सिंह को दिए ज्ञापन में बताया कि हाल ही में शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से बीएससी तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बहुत खामियां सामने आ रही है। बीएससी करने वाले बच्चों के पेपर अच्छे होने के बावजूद भी उन्हें फेल कर दिया गया। इसके अलावा बारहवीं कक्षा में टॉपर रहने वाले बच्चों के अंक काट लेने से वह पास नहीं हो सके।
छात्र नेता नरेंद्र योगी ने बताया कि खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में करीब ढाई सौ से अधिक बच्चे तीनों स्ट्रेम में बीएससी कर रहे थे। कॉलेज के 40 प्रतिशत बच्चों को फेल कर दिया। इसके अलावा अधिकांश बच्चों के रिजल्ट में सप्लीमेंट्री दर्शाई गई है। यूनिवर्सिटी की लापरवाही से कॉलेज का रिजल्ट भी बहुत ही खराब रहा है। नरेंद्र ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ से यूनिवर्सिटी प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इस प्रकार से जल्दबाजी में रिजल्ट जारी करने से खराब परिणाम सामने आया है, जिससे युवाओं में रोष उत्पन्न हो रहा है।
उन्होंने बताया कि बीएससी करने वाले अधिकांश युवा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अब यदि बीएससी करने वाले बच्चे रिचेकिंग करवाएंगे तो यूनिवर्सिटी की ओर से प्रत्येक विषय पर पांच सौ रूपए वसूल किया जाएगा, जिससे बच्चों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। इस दौरान युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही संशोधित रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस मौके पर राहुल सोनी, रोहित बडग़ुर्जर, प्रवीण कुमार, रोहित, कपिल कुमार, राजवीर सिंह, सचिन जांगिड़, अशोक गुर्जर, गुलशन कुमार, बबलू, सोनू कसाणा सहित अनेक युवा मौजूद थे।