झुंझुनूं-खेतड़ी : ग्रामीणों ने स्कूल में किया प्रदर्शन:प्रिसिंपल और टीचर पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप, बोले-स्कूल की रिजल्ट लगातार गिर रहा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बीलवा में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल और अध्यापक द्वारा की जा रही से लापरवाही से स्कूल का रिजल्ट लगातार गिर रहा है। ग्रामीणों ने प्रिंसिपल और अध्यापक को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक मोहित चौधरी पिछले काफी समय से पढ़ाई कराने में लापरवाही कर रहे है। जिसकी शिकायत उन्हें मिली। जिस पर प्रिंसिपल चरण सिंह और एसडीएमसी के सदस्यों को बार-बार अवगत करवाए जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा प्रधानाचार्य चरण सिंह की कार्यशली और व्यवहार के चलते स्कूल का रिजल्ट लगातार गिर रहा है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाचार्य अधीनस्थ कर्मचारियों, पीसीओ क्षेत्र के कर्मचारियों और अभिभावकों के साथ बेहतर व्यवहार नहीं करते, जिसकी वजह से बच्चे गांव की स्कूल को छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से पहले भी प्रिंसिपल को अपने व्यवहार में सुधार करने के लिए कहा गया था। वर्तमान प्रिंसिपल और स्टाफ की कार्यशैली के चलते स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार विवेक कटारिया, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, एएसआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रिंसिपल चरण सिंह और अध्यापक मोहित चौधरी को हटाने की मांग की। जिस पर सीबीईओ ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण सामूहिक रूप से बच्चों की टीसी कटवा लेंगे।

इस मौके पर भानूप्रताप आरपी, शंकर बीलवा, महावीर गुर्जर, सुरेश जांगीड़, राकेश शर्मा, सत्यवीर महारानियां, जतन सिंह, रोशनलाल, रामनिवास, सुनील लाटा, कैलाश लगरी, दलीप चांवरीया, शिंभु सिंह, रोहिताश्व महारानियां, राकेश चाहड, धर्मवीर, बस्तीराम, रामस्वरूप कटारिया, अमित पटवारी, अजय चौधरी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

1°C
Klar
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark