झुंझुनूं-पचेरी खुर्द : पचेरी खुर्द टोल टैक्स के पास रविवार रात को अज्ञात वाहन ने एक किसान को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति खेत में पशुओं को निकालने के लिए जा रहा था। एएसआई कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पचेरी खुर्द निवासी रवि (35) पुत्र मुंशीराम यादव रात करीब नौ बजे अपने घर से खेत में जाने के लिए निकला था। जब वह पचेरी खुर्द टोल टैक्स के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ा।
इस दौरान टक्कर लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायल को निजी वाहन से सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रवि ने अपने खेत में बाजरे की फसल की बुवाई कर रखी है। रात को आवारा पशुओं के आने से फसल को नुकसान होने को लेकर रोजाना खेत की रखवाली करने के लिए जाता था।
मृतक जयपुर में निजी बस पर ड्राइवर कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसका छोटा भाई मनीष गुड़गांव में निजी कंपनी में कार्य करता है। मृतक रवि अविवाहित था तथा पिछले एक माह से घर पर ही था। मृतक के पिता का करीब 25 साल पहले देहांत हो चुका था, जिससे पूरे परिवार की जिम्मेदारी रवि के कंधों पर ही थी। हादसे की सूचना पर पचेरी कलां थाने के एएसआई कैलाश चंद शर्मा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।
एएसआई कैलाश चंद ने बताया कि मृतक के शव को बुहाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है तथा परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।