सीकर : सीकर में 15 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से कोचिंग स्टूडेंट की मौत, गुस्साए लोगाें ने दिया धरना

सीकर :  राजस्थान में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। शनिवार को सीकर में बारिश के कारण 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से एक कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगाें ने अस्पताल के बाहर ही धरना दे दिया। मृतक युवराज मीणा झुंझुनू का रहने वाला था। शनिवार रात वह कोचिंग के बाद अपने घर की ओर लौट रहा था इस दौरान नवलगढ़ रोड़ पर पानी भरा होने के कारण उसे गड्ढा दिखा नहीं और वह 15 फीट गहरे गड्ढ़े में गिर गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिम्मेदार

छात्र के गहरे गड्ढे में गिरने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को बाहर निकाला। इसके बाद छात्र को हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी करण शर्मा, कलेक्टर डाॅ. अमित याादव, एडीएम राकेश कुमार, एसडीएम जय कौशिक मौके पर पहुंचे। इसके अलावा सीकर सांसद सुमेधाननंद सरस्वती, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा भी हाॅस्पिटल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

डोटासरा बोले- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शहरवासी कई बार प्रशासन और नगर परिषद् को इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर में हुई घटना दुखद है। मामले की पूरी कार्रवाई की जाएगी। जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर नहीं आए सभापति – विधायक

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद सीकर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भीम आर्मी, तेजा सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे। जिन्होंने शहर विधायक राजेंद्र पारीक और सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

आक्रोशित लोगों ने शहर के कल्याण सर्किल पर टायर जलाकर विरोध जताया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शहर विधायक और नगर परिषद सभापति हॉस्पिटल नहीं पहुंचे।

सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलनिकासी की समस्या पिछले 20 साल से चली आ रही है। शनिवार को यहां हुई बारिश के बाद 4 फ़ीट तक जलभराव हो गया।
सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलनिकासी की समस्या पिछले 20 साल से चली आ रही है। शनिवार को यहां हुई बारिश के बाद 4 फ़ीट तक जलभराव हो गया।

सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या पिछले करीब दो दशक से चली आ रही है। स्थानीय निवासियों ने यहां लंबे समय तक आंदोलन भी किया। जिसके बाद सरकार की ओर से जल निकासी प्रोजेक्ट के लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया।

रविवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीच सड़क पर टायर में आग लगा दी।
रविवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीच सड़क पर टायर में आग लगा दी।
घटना को लेकर RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।
घटना को लेकर RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।
हॉस्पिटल में धरने के चलते सुबह से ही पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
हॉस्पिटल में धरने के चलते सुबह से ही पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

1 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

मृतक युवराज के मामा प्रभुदयाल मीणा ने कहा- प्रशासन को इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा मांग है कि 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही कोचिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। जिन्होंने देर तक कोचिंग जारी रखी।

हॉस्पिटल में मौजूद मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हॉस्पिटल में मौजूद मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
घटना के बाद आज सर्वसमाज की ओर से सीकर बंद का ऐलान किया गया है। एसएफआई समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के बाजार बंद करवाए।
घटना के बाद आज सर्वसमाज की ओर से सीकर बंद का ऐलान किया गया है। एसएफआई समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के बाजार बंद करवाए।
Web sitesi için Hava Tahmini widget