झुंझुनूं : एसपी श्याम सिंह व एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह समेत जिले के पांच पुलिस अधिकारियों व जवानों का डीजीपी डिस्क के लिए चयन हुआ है।
अपराधियों के खिलाफ प्रभावी व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसपी श्याम सिंह, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, नवलगढ़ थानाप्रभारी विनोद सांखला, सिंघाना थाने के हैडकांस्टेबल सुभाष व कांस्टेबल अजय कुमार को यह सम्मान मिलेगा। दरअसल बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
एसपी श्याम सिंह को भरतपुर पोस्टिंग के दौरान तथा एएसपी डॉ. तेजपाल्द सिंह को झुंझुनूं में कई अपराधों को खोलने व अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने पर यह सम्मान मिला है।
पुलिस मुख्यालय आईजी अशोक गुप्ता ने की अभिशंषा, 272 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलेगा अवार्ड, तात्कालिक नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव, नीमकाथाना एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, तात्कालिक श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत, अजीतगढ़ थाना प्रभारी सुनील जांगिड़, सीकर सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा, सीकर शहर कोतवाली थाना प्रभारी पवन चौबे भी होंगे अवार्ड से सम्मानित।