झुंझुनूं : पंजाब के पीआरटीसी चेयरमैन का झुंझुनूं दौरा:बोले- हर गांव जाकर लोगों से बात करेंगे, मेनिफेस्टो में शामिल करेंगे राय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : पंजाब सरकार के पीआरटीसी चेयरमैन रंजोध सिंह हडाना झुंझुनूं दौरे पर हैं। मंगलवार को हडाना ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की।

हडाना ने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है। लोकसभा की आठों विधानसभा में पार्टी मंडल व सर्किल अध्यक्ष तक अपना विस्तार कर चुकी है। अब ग्राम इकाई की कमेटी बनेगी, जिसमें हर गांव से और वार्ड कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाएगी।

जिसमें हर जाति के लोगों का और महिलाओं का समावेश होगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की राजस्थान में सरकार बनाने की सारी रूपरेखा तैयार हो चुकी है।

अब संगठन को सशक्त बनाकर आगामी रणनीति को लेकर विधानसभावार जन समस्याओं का डाटा एकत्रित किया जाएगा। जिसे पार्टी के मेनिफेस्टो में लिया जाएगा। उन्होंने बताया यहा हर गांव में समस्या ही समस्या है, यह हमने डोर टू डोर जाकर आम जनता से जानना है।

जिला अध्यक्ष शुभकरण महला ने बताया कि पीआरटीसी चेयरमैन अगले सप्ताह तक झुंझुनूं लोकसभा के आठों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग आयोजित करेंगे तथा विधानसभा वाइज बैठक भी करेंगे।

इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव तय्यब मेहराब खान, प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरपाल जाखड़, लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र मावर, जिला सचिव प्रवीण कृष्णिया, ट्रेड विंग अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान पठान, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूनुस रंगरेज, वार्ड प्रैजिडेंट विलाश कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मोहम्मद यूनुस रंगरेज, ज़िला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी, झुंझुनू

Web sitesi için Hava Tahmini widget