झुंझुनूं-चिड़ावा(श्योपुरा) : नाबालिग के अपहरण का मामला:अब तक 7 लोग गिरफ्तार, नहीं मिला मास्टरमाइंड; 15 हजार का इनाम घोषित

झुंझुनूं-चिड़ावा(श्योपुरा) : चिड़ावा के श्योपुरा गांव में परिजनों पर हमला कर नाबालिग का अपहरण के मामले में अभी तक नाबालिग का पता नहीं चल सका है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन आरोपी फरार है।

पुलिस साइबर टीम के साथ ही आस पड़ोस के राज्यों हरियाणा, यूपी और दिल्ली पुलिस की भी मदद ले रही है। आरोपियों के रिश्तेदारों के घरों पर भी पुलिस जा रही है। लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग रहे। वहीं नाबालिग को ले जाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अंकित स्वामी और उसके सहयोगी माणकचंद के खिलाफ पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल श्योपुरा गांव में 22 जून की रात कुछ बदमाशों ने परिजनों पर जानलेवा हमला कर नाबालिग का अहपरण कर ले गए। हमले में नाबालिग के भाई के सिर में 20 टांके आए। मां भी घायल हो गई।

इस संबंध में अंकित स्वामी समेत कई युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने इस मामले में लाखू निवासी सुनील यादव (27) गोडू बज्जू (बीकानेर) निवासी राजेंद्र विश्नोई (22), धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी सुनील (22), अरनाय करड़ा (जालौर) निवासी बीरबलराम विश्नोई (21) , चिड़ावा निवासी दीपक सैनी (26), पातूसरी निवासी अनीस कड़वासरा (25), रघुनाथपुरा निवासी राकेश मीणा (44) को गिरफ्तार कर चुकी है।

लेकिन मुख्य आरोपी टीबा बसई निवासी अंकित स्वामी, उसके सहयोगी चौरड़िया शेरगढ़ निवासी माणकचंद्र मेघवाल व नाबालिग का अभी पता नहीं चल पाया। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सीकर, ब्यावर, कुचामन, पाली, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर, सिरोही समेत अन्य राज्यों में भी दबिश दे चुकी है, अभी मास्टर माइंड अंकित स्वामी व उसका सहयोगी माणकचंद पुलिस की पकड़ से दूर है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget