झुंझुनूं : संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में चूणा चौक, राणी सती रोड स्थिति पार्क में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ । कलश यात्रा में 551 मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही । श्रीमद्भागवत कथा के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि कलश यात्रा का शुभारंभ फलाहारी बाबा आंनदगिरी महाराज के सानिध्य मे किया गया । इसके साथ ही सनातन धर्म के अध्यात्मिक शक्ति के महान संत ओमनाथ महाराज व सिद्धेश्वर महादेव के महामंडल  चेतननाथ महाराज मुकंदगढ जैसी महान विभूतियों का संगम झुंझुनूं वासियों के लिए परम सौभाग्य की बात थी । कथा के आयोजक झुंझुनूं विधानसभा से भाजपा नेता राजीव चौधरी गुड्डू ने श्रीमद्भागवत को शिरोधार्य कर कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे । कलश यात्रा बावलियों की बगीची से प्रारंभ होकर झुंझुनूं के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल चूणा चौक पहुंची । झुंझुनूं वासियों ने जगह जगह कलश यात्रा व महान संतों पर पुष्प वर्षा कर अपने आदर सत्कार को व्यक्त किया ‌। कलश यात्रा में मुख्य आकर्षण घोड़ों की बग्घी व ऊंटों का नृत्य रहा । कथा के आयोजक राजीव चौधरी गुड्डू ने भाव विभोर होकर बताया कि ऐसा आध्यात्मिक संगम को देखकर मैं अभिभूत हूं । यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं मेरी माता सुमित्रा सिंह के सपने को साकार कर रहा हूं । उनकी इच्छा थी कि झुंझुनूं मे सनातन धर्म से ओतप्रोत एक अध्यात्मिक संगम का आयोजन किया जाए। उन्होंने सभी झुंझुनूं वासियों का इस स्नेह व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया ।

कलश यात्रा में शशिकांत गुरुजी, ज्योति प्रकाश शर्मा, गणेश सोनी, कपिल सोनी, ललित जोशी, महेंद्र सोनी, योगेंद्र कुमावत, सुशील सिकलीगर, सुनील मोरवाल, ताराचंद सैनी, पार्षद विजय कुमार सैनी, लीलाधर पुरोहित, रामनिवास सैनी, शिवचरण पुरोहित, अर्जुन वर्मा, शुभकरण चोपदार, धीरेंद्र चौधरी, मात्र शक्ति ममता शर्मा, सावित्री सैनी,संजू शर्मा आदि सर्व समाज के गणमान्यजन व वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget