झुंझुनूं-खेतड़ी : स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। कॉलेज में 28 जून से B.A., कोमर्स और साइंस फस्ट ईयर (प्रथम वर्ष) के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12 वीं का एग्जाम पास किया है। वे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आज से अपना ऑनलाइन आवेदन http://www.dceapp.rajasthan.gov.in/ साइट पर जाकर या फिर ई-मित्र के जरिए भर सकते हैं।
खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य महीपाल कुमावत ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार बुधवार से प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 5 जुलाई है। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी की जाएगी। जिन स्टूडेंट के नाम इस लिस्ट में आता है, वे कॉलेज में अपने दस्तावेजों की जांच 13 जुलाई तक करवा सकेंगे। साथ ही ई-मित्र के जरिए फीस जमा करवा सकेंगे।
प्रवेशित स्टूडेंट्स की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 जुलाई को होगा। इसी दिन वर्ग निर्धारण और विषय का आवंटन भी होगा। 15 जुलाई से कॉलेज में नियमित कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी।
प्रवेश के लिए ये दस्तावेज होंगे जरुरी
1. टी.सी. (मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र)
2. माइग्रेशन प्रमाण पत्र
3. 12वीं या समकक्ष कक्षा पास करने की मूल अंक तालिका
4. मूल चरित्र प्रमाण पत्र
5. 10वीं परीक्षा की मूल अंक तालिका (जन्मतिथि प्रमाणन के लिए)
ये दस्तावेज भी देने होंगे
1. आरक्षण का लाभ लेने के लिए मूल जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/ सहरिया/ OBC & MBC(नॉन क्रीमीलेयर)/EWS (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) आय व परिसंपति प्रमाण पत्र)
2. यदि आवेदन में बोनस लाभ का विकल्प भरा हो तो उसका मूल प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र (केवल राजस्थान राज्य के बाहर के स्थानों से अहर्कारी परीक्षा उत्तीर्ण राजस्थान के निवासी के लिए लागू)
4. अंतराल प्रमाण पत्र (यदि आप पुरुष हैं तथा XII कक्षा/समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक या दो साल का अंतराल रहा हो) या फिर 10वीं तथा ITI/ पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के मध्य अंतराल हो तो उस अंतराल सम्बन्धी प्रमाण पत्र)
5. निःशक्तजन (दिव्यांग), (PH) होने का प्रमाण पत्र
6. अभिभावक के रक्षा कार्मिक होने का प्रमाण पत्र (यदि आपने आवेदन के समय इस विकल्प को चुना है)
7. कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र/आसाम का मूल निवास प्रमाण पत्र (यदि वहां के हो तो)
8. अभिभावक के मृत राज्य कर्मचारी/कॉलेज शिक्षा राज्य कर्मचारी (सेवारत/सेवानिवृत) होने का प्रमाण पत्र
9. अन्य प्रमाण पत्र जो आप पर लागू हों
इनसे करें संपर्क
वरीयता सूची जारी होने के बाद आप कॉलेज में फार्म सब्मिट कराते हैं, उस वक्त आप जो भी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें, उनमें आपको सबकी एक-एक फोटो कॉपी भी लगानी अनिवार्य है। साथ ही अगर प्रवेश संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
याद रखें इन इंपोर्टेंट तारीखों को
एडमिशन ओपन : 28 जुलाई
आवेदन की लास्ट डेट : 5 जुलाई
पहली लिस्ट जारी : 10 जुलाई
दस्तावेजों की जांच : 13 जुलाई
पहली प्रवेश सूची : 14 जुलाई
सत्र की शुरुआत : 15 जुलाई
जानिए… किस संकाय में कितनी सीटें
कॉलेज स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज
संकाय सीटें
कला 960
वाणिज्य 160
विज्ञान 210