झुंझुनूं : बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड राजस्थान सदस्य ने महंगाई राहत कैंप का किया औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड सदस्य ताराचंद सैनी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र परिसर में चल रहे स्थाई महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया। कैंप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा करतें हुए उन्होंने आमजन को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की हैं। ताराचंद सैनी ने मंहगाई राहत कैंप में कम्प्यूटर आपरेटर्स से बातचीत करतें हुए कैंप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर जानकारी लेते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवानें आने वाले किसी भी व्यक्ति को मायूस नहीं लौटना पड़े इसके लिए आप सक्रिय रुप से कार्य को सुचारू रखें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget