झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी-जयपुर स्टेट हाईवे पर बना पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त:बारिश की वजह से एक तरफ का हिस्सा ढहा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर बना पुलिया बरसात की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। बरसात में पुलिया का एक तरफ का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। क्षतिग्रस्त पुलिया को बनाने व दुरुस्त करने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों के आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश की वजह से एक तरफ का हिस्सा ढह गया

जानकारी के अनुसार खेतड़ी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 पर झोझू धाम के पास काफी समय पुराना पुलिया बना हुआ है। बरसात के समय में पहाड़ों से गिरने वाला पानी पुलिया से होकर आगे निकलता है। पुलिया काफी पुराना होने की वजह से जर्जर अवस्था में हो रहा है, जिसकी देखरेख सही समय पर नहीं होने के कारण अब वह क्षतिग्रस्त होने लगा है। क्षेत्र में दो दिन से हो रही बरसात की वजह से पुलिया का एक तरफ का हिस्सा ढह गया, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है‌। पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले भी पुलिया का थोड़ा सा हिस्सा टूट गया था। इस दौरान युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी विभाग व प्रशासन को पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग की गई थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण अब ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी से जयपुर जाने के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए यह एकमात्र रास्ता है। इसके बावजूद भी विभाग की ओर से पुलिया को ठीक करवाने को लेकर उदासीन दिखाई जा रही है।

पुलिया के नीचे बनी करीब 50 फीट गहरी खाई

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया की सही तरीके से मरम्मत नहीं कराने व रखरखाव का अभाव सही तरीके से नहीं होने के कारण यह हालत बनी हुई है। पुलिया के नीचे करीब 50 फीट गहरी खाई भी बनी हुई है। ऐसे में यदि जल्द ही प्रशासन की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि झोझू धाम स्थित पुलिया टूटने की जानकारी मिली है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जल्द ठीक करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget