झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाडा) : अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये गये अभियान मे 01 दस हजार रूपये के वांछित ईनामी अपराधी सहीत कुल 08 अपराधी गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाडा) : अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये गये अभियान मे 01 दस हजार रूपये के वांछित ईनामी अपराधी सहीत कुल 08अपराधी गिरफतार। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एंव श्यामसिंह (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं के निर्देशन एंव डॉ० तेजपाल सिंह (RPS), हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन में मन थानाधिकारी सरदारमल उनि के नेतृत्व मे गठीत टीम द्वारा आज 25 जून 2023 को वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये गये विशेष अभियान मे 01 दस हजार रूपये के वांछित ईनामी बदमाश सहीत कुल 08 आरोपियों को गिरफतार करने सफलता प्राप्त की।

कार्यवाही विवरण : आज 25 जून 2023 को वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये गये अभियान की सफलता हेतू थाना हाजा से अलग अलग चार टीमों का गठन किया गया एंव उक्त विशेष अभियान में गठित टीमों द्वारा 01 दस हजार रूपये के ईनामी व 03 गिरफतारी वारण्टी, 04 अपराधी जैर तफ्तीश प्रकरणों में फरार आरोपियों को गिरफतार करने व गत 05 वर्षों में अवैध शराब के प्रकरणों में चालानशुदा 04 अपराधियों व एक फायर आर्म्स के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधी के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई एंव एक एचएस से पुछताछ कर विस्तृत पुछताछ नोट मुतिब किया गया।

गिरफतारशुदा आरोपीगण:

  • 10000 ईनामी इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र पुत्र प्रकाशचदं जाति गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी मुकुदंपुरा थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ हरियाणा।
  • गिफरतारी वारण्टी विनोदसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत निवासी डाडा फतेहपुरा थाना मेहाडा
  • रामफल पुत्र नागरमल कुम्हार निवासी शिमला थाना मेहाडा।
  • गिरफतारी वारण्टी राजेश कुमार पुत्र संतलाल जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी दुधवा थाना मेहाडा

तफतीश फरार वांछित अपराधी:

  • अनुप पुत्र कुम्माराम उम्र 28 वर् नीरज उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र
  • डी.सी. पुत्र भागाराम उम्र 23 वर्ष
  • झब्बूराम उम्र 28 वर्ष
  • विक्रम सिंह पुत्र सुरेश कुमार उम्र 29 वर्ष जातिगण गुर्जर निवासीगण टीबा थाना मेहाड़ा जिला झुंझुनूं

कार्यवाही हेतू घटित टीम:
टीम 01: पतराम सउनि चौखाराम कानि 1002 पुलिस थाना मेहाडा
टीम 02: होशियार सिंह सउनि मनोज कानि 273 हंसराज कानि 1317 मुकेश कानि 867 आरएसी
टीम 03: शैतानराम एचसी 22 कैलाशचंद कानि 26 वेदप्रकाश कानि 1089
टीम 04: पप्पुराम एचसी 2573 विनोद कानि 520 देशराज कानि 465 शीशराम कानि 880 आरएसी

नोट: 10000 रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफतार करवाने में कानिस्टेबल श्री चौखाराम नं 1002 की विशेष भूमिका रही।
सरदारमल उनि, थानाधिकारी, पुलिस थाना मेहाडा

Web sitesi için Hava Tahmini widget