जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला सोमवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मोहल्ला बटवालान में स्थित सरकारी स्कूल को 12वीं तक क्रमोन्नति करने पर लोगों ने मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए 36 लाख और कंप्यूटरों के लिए 6 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके बाद मंत्री ने प्रभात टाकीज, मोहल्ला खटीकान, चौधरी सोनाग्राफी सेंटर, सरवर कुरैशी, कालती हवेली तक रोड का लोकार्पण किया।
साथ ही निसार बगड़िया से प्रह्लाद जांगिड़ के घर तक बनी सड़क का लोकापर्ण किया।
इससे पहले बटवालान स्कूल में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आने वाले समय में भी इसको और अधिक गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए ओला परिवार हर संभव प्रयास करता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति नगमा बानों ने की। झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अनीस खान, नेहा झाझड़िया, उपसभापति राकेश झाझड़िया, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, एसडीएम सुप्रीया, कालेर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, आयुक्त दिलीप पूनियां, एसीबीओं महेन्द्र जाखड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पार्षद प्रतिनिधि रियाज चायल, मुराद खान, पार्षद राजकुमार डिग्ररवाल के नेतृत्व में युवाओं ने मंत्री का आभार जताया।