जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : भूजल वैज्ञानिक एंव डीपीएमयू भिवानी से आयी टीम द्वारा डालमिया सेवा संस्थान के जल संरक्षण के कार्यों का अवलोकन। भारत सरकार की अटल भूजल योजना के तहत भिवानी जिले की विभिन्न पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी प्रकार झुंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत में भी अटल भूजल योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा जो कि झुंझुनू जिले के विभिन्न गांवों मेें विगत 19 वर्षों से वषार्जल संग्रहण एंव पयार्वरण संरक्षण पर कार्य कर रही है इसके तहत गांव इस्माईलपुर में संस्थान के जल सरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों जैसे वषार्जल संग्रहण कुण्ड, पुनभर्रण कूप, सोखते गडडे्, तालाब आदि गतिविधीयों का झुंझुनू के भूजल विभाग से भूजल वैज्ञानिक राजेश पारीक, भिवानी जिले के जिला समन्वयक अशोक कुमार, आशिष कुमार जूनियर इंजिनीयर, बीडब्लयूएस भिवानी एंव डीपीएमयू टीम भिवानी द्वारा अवलोकन किया गया। साथ ही संस्थान परिसर में बने जल संसाधन सूचना केंद्र का अवलोकन किया और संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल एवं भूजल वैज्ञानिक राजेश पारीक के बीच भूजल व वर्षाजल संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ।
इस अवलोकन कायर्क्रम के दौरान संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्यक संजय शर्मा एंव संस्थान के जल पयर्वेक्षक सूरजभान रायला द्वारा सभी गतिविधीयों के बारे में विस्तार से बताया गया।