सीकर-नीमकाथाना : बावरिया गैंग के शातिर चोर गिरफ्तार:दो दर्जन से अधिक थानों में दोनों पर 56 मामले दर्ज, नीमकाथाना में सुने मकान को बनाया था निशाना

सीकर-नीमकाथाना : नीमकाथाना वार्ड नंबर 5 में 77 नंबर फाटक के पास एक घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बावरिया गैंग के शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों।पर दो-दो दर्जन से अधिक कई थानों में मामले दर्ज हैं। कोतवाली थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 5 में स्थित 77 नंबर फाटक के पास कपूर चन्द मिश्रा के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। परिवार उस रात को एक शादी में गया हुआ था, जिसमें पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखा सोने चान्दी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया।

पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया। आरोपियों की तलाश शुरू की गई। घटना के आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज व सुचना तत्र के आधार पर वांछित आरोपी राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कान्चया उर्फ चांदपोल उर्फ मनोहरिया बावरिया निवासी ढाणी सालावाली गणेश्वर व दूसरा आरोपी शंकर उर्फ शकरिया उर्फ गोल्या उर्फ कजोड़ बावरिया सालावाली गणेश्वर को प्रोडक्सन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget