झुंझुनूं : लोगों को रास आने लगे इलेक्ट्रिक वाहन:बढ़ने लगी तादाद, पेट्रोल-डीजल के खर्चे से मिला छुटकारा

झुंझुनूं : जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन की तादाद धीरे धीरे बढ़ने लगी है। सबसे बड़ी बात लोगों को पेट्रोल-डीजल के खर्चे से छुटकारा मिल रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोग काफी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद कर रहे हैं।

झुंझुनूं की सड़कों पर इलेक्ट्रिक साइकिल, स्कूटी, बाइक, ई-रिक्शा और कार आदि खूब दौड़ रही हैं। झुंझुनूं में लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ते रुझान और बढ़ते क्रेज को देखते हुए आज झुंझुनूं में इलेक्ट्रिक वाहन की खूब बिक्री होने लगी है।

यहा इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक और ई-रिक्शा के शोरूम खुल गए हैं। वहीं, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के फोरव्हीलर शोरूमों पर इलेक्ट्रिक कारें भी बिक रही हैं।

कम खर्चे में पूरा माइलेज

इलेक्ट्रिक वाहन कम खर्चे पर पूरा माइलेज देती है। उदाहरण के तौर पर इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 30 यूनिट बिजली में फुल चार्ज होती है। एक बार फुल चार्ज करने पर कार करीब 250 किलोमीटर चलती है। यानी कि 1.20 रुपए प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल या डीजल की कार औसतन एक लीटर में 15 से 20 किलोमीटर चलती है। जिसका माइलेज 7 से 8 रुपए प्रति किलोमीटर आता है। इसी प्रकार स्कूटी भी तीन से पांच यूनिट में फुल चार्ज होकर 60 से 100 किलोमीटर की एवरेज देती हैं।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से बढ़ा क्रेज

पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। इसके चलते लोग पेट्रोल वाहन की बजाय ईवी की तरफ बढ़े हैं। वहीं पेट्रोल के दाम रोज ही बढऩे की आशंका रहती है। यह भी कारण है कि ईवी पेट्रोल वाहनों के मुकाबले एक बेहतर विकल्प लोगों को मिला है।

इलेक्ट्रिक वाहन रेट

स्कूटी 45 हजार से 1.60 लाख रुपए

कार 9 से 50 लाख रुपए तक

Web sitesi için Hava Tahmini widget