झुंझुनूं : महंगाई राहत कैम्प : 4.62 लाख से अधिक परिवारों को मिली महंगाई से राहत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महंगाई के दौर में निश्चित राहत की गारंटी देने वाले महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। आमजन को महंगाई से मुक्ति दिलाने एवं जन कल्याण से जुड़ी राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में महंगाई राहत कैंपो का आयोजन निरंतर जारी है। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि अब तक 709 कैंपो में 4 लाख 62 हजार 441 परिवारों ने 10 बड़ी योजनाओं के लिए करवाया पंजीकरण करवाया है वही कुल 19 लाख 96 हजार 45 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 280323, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 345937, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 46812, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 344881, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 126374, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 275737, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 150185, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 72035, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7824 कार्ड जारी किए गए ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget