झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना क्षेत्र में दो व्यापारियों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर शनिवार को कस्बे के व्यापारियों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों ने डीएसपी मुकेश चौधरी को एसपी के नाम ज्ञापन देकर गुंडागर्दी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।
व्यापारियों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि बुहाना में आए दिन वारदातें बढ़ रही हैं। व्यापारियों मंथली की डिमांड की जा रही है तथा नहीं देने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वही उनकी दुकानों को तोड़फोड़ की जा रही है। कुछ लोग अपनी दहशत फैलाकर वसूली करना चाहते हैं। 15 जून की रात को बुहाना कस्बे में मिठाई की दुकान के संचालक प्रेम सिंह के साथ डंडों से मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए गए। इसके अलावा भिर्र गांव में कैंपj में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने ऑयल मिल के मुनीम के साथ में जानलेवा हमला कर डेढ़ लाख रुपए छीन ले गए तथा बीस लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई।
इस दौरान अपराधियों ने ऑयल मिल में तोड़फोड़ कर उत्पात भी मचाया तथा फिरौती नहीं देने पर मिल नहीं चलाने की धमकी भी दी गई थी। आरोपी लगातार अपनी वारदातें कर मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से अपराधी बेखौफ हो रहे हैं। बुहाना का क्षेत्र हरियाणा से सीमा से सटे होने के कारण यहां आए दिन वारदात बढ़ रही हैं। उन्होंने ने बताया कि व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही वारदातों को लेकर पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने से व्यापारियों में रोष पनप रहा है। यदि जल्द ही पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारियों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने मारपीट कर जानलेवा हमले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राजेंद्र सिंह, सुठाराम, जगदेव सुलताना, कृष्ण कुमार, विजय तूंदवाल, कृष्ण शर्मा, मुकेश यादव, बलवान खांदवा, अमित कुमार, महावीर सूरजगढ़ वाला,अशोक जोशी सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।