झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(गुढ़ागौड़जी) : अभावों में जिंदगी बसर करने के बावजूद दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94% अंक लेकर चर्चा में आए कालबेलिया बस्ती के बबलू नाथ के घर मंगलवार को बिजली पहुंच गई। दैनिक भास्कर में तीन जून को न घर में बिजली थी और न ही दूसरे संसाधन, अभावों में पढ़कर भी सपेरे के बेटे बबलू ने 10वीं बोर्ड में प्राप्त किए 94 फीसदी अंक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
इसके बाद अजमेर डिस्कॉम एसई अशोक चौधरी ने बबलू का घर रोशन करने की ठानी। वे खुद बबलू के घर गए और टीम को उसके घर तक लाइन डालने इत्यादि का एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने डिमांड नोट की राशि जमा करवाई और इसके तीसरे दिन यानी छह जून को बबलू के घर बिजली पहुंचा दी। निगम के अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बस्ती के अन्य परिवारों को भी बिजली के कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। एसई अशोक चौधरी ने बताया कि अन्य परिवार वालों के लिए फाइलें तैयार कर ली गई हैं।