जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सड़क एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला आज शाम स्थानीय रोड नंबर 3 स्थित कुरेशी हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरेशी के पिता झुंझुनू शहर की जानी मानी हस्ती समाजसेवी हाजी मकबूल हुसैन कुरैशी के निधन होने पर गहरा शोक जताया उन्होंने कहा कि कुरेशी शहर के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति थे उनका जुड़ाव हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों के मध्य सांप्रदायिक सौहार्द को हमेशा बढ़ावा देते थे उन्होंने जीवन पर्यंत हर एक मैयत को कांधा देने के लिए मशहूर थे हर पीड़ित व्यक्ति के दुख में शामिल होकर उनको सांत्वना प्रकट करते थे दीन दुखी और जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे बिना किसी दिखावे के उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की कुरैशी के निधन पर आयोजित शोक सभा में परिवहन मंत्री जयपुर से सीधे कुरेशी हाउस पहुंच कर पूरे परिवार को ढांढस बंधाया श्रद्धा सुमन अर्पित कि।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझरिया, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद अजमत अली ,पार्षद साजिद उर्फ सादा ,पार्षद राम नारायण कुमावत, पार्षद प्रदीप सैनी ,पार्षद अब्दुल्लाह अगवान, पार्षद जुल्फिकार खोकर, पार्षद यूनुस अली, पार्षद भंवर अली गहलोत, रियाज चायल, पार्षद उमेद अली खान ,पार्षद महमूद अली सैयद ,पार्षद अदनान अली, संजीव मोदी, कालूराम खींची, संदीप मांजू ,हाजी अमीन कुरेशी, हाजी हाशिम कुरैशी ,राकेश झाझरिया ,हाजी अब्दुल करीम ,अब्दुल्लाह कुरेशी, नासिर कुरेशी, रामगोपाल महमियां, उमाशंकर महमियां, आदिल कुरेशी, रफीक कबाड़ी, मुराद खोकर, पार्षद राजकुमार डिगरवाल ,पार्षद राकेश कुमार महला, महमूद चेजारा, इरशाद चेजारा एडवोकेट मजहर खान दीपक शर्मा अल्ताफ अली कच्छावा दीपक सैनी विक्रम सिंह सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे