Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की खबरों का दिल्ली पुलिस ने किया खंडन, कहा- अभी जांच जारी

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के पुलिस के टॉप सोर्स ने कहा कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।

लेकिन इस जानकारी के थोड़े समय बाद ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकद्दमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं। यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी विवेचन में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जायेगी।


महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन का एलान किया हुआ है। हालांकि, पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है, किसी भी धरना देने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ने वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया है। अन्य किसी स्थल पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन स्थल को हटा दिया था। जिसके बाद पहलवानों ने कहा था कि वे अपने पदक गंगा में विसर्जित करेंगे और इंडिया गेट पर मरने तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिसके बाद पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि इंडिया गेट पर पहलवानों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही ये प्रदर्शन स्थल नहीं है। वहीं, पहलवानों के इंडिया गेट पर पहुच कर आमरण अनशन के एलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

कहा जा रहा है कि अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर पहलवान प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए डीसीपी को एक चिट्ठी लिखनी होगी। जिसके बाद इजाजत दी जाएगी। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अन्य वैकल्पिक स्थलों का सुझाव दिया है। इन स्थानों पर बुराड़ी ग्राउंड लिस्ट में शामिल हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget