जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों और आगामी मानसून के लिए तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने जिले में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पंजीयन करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को देखते हुए नालों की व्यापक साफ सफाई की जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों के खड्डे भरे जाएं, ताकि बरसात के पानी भरने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने सोहली ग्राम में बाढ़ आने को गंभीरता से लिया, और इस बार पहले ही आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में चल रही महंगाई राहत कैंपों में आमजन को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी आवश्यक रूप से दें और पात्रता के अनुसार उन्हें लाभान्वित करवाना सुनिचित करे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।