झुंझुनूं : माननीय नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में भाजपा दल हुआ चिडावा से अजमेर के लिए रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : माननीय नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर गाड़ियों के काफिले के साथ भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में भाजपा दल हुआ चिडावा से अजमेर के लिए रवाना।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र नेहरा, चिकित्सा प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक डॉ सुरेंद्र भगीना, शक्ति केंद्र संयोजक अजय थाकन, जले सिंह बेरी, मास्टर करण सिंह, भूपेन्द्र सिंह बनगोठडी, चिड़ावा शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, डुलानिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष होशियार सिंह शर्मा, देवरोड़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, चिड़ावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी, रामू मेघवाल, कपिल कोठारी, शक्ति केंद्र संयोजक सुशील कोठारी, मनीष थालोर, राजकुमार गजराज, प्रदीप अग्रवाल सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए।

4°C
رذاذ
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark