झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा निर्जला एकादशी पर शरबत पिलाकर सेवा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : निर्जला एकादशी को शरबत की सेवा की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा 17 मई 2023 से निरंतर चल रही है आज निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रूह अफजा का शरबत पिलाया गया रूह अफजा वह चीनी के भामाशाह रामचंद्र जाखड़ वार्ड पार्षद वह ओम प्रकाश में पोतिया द्वारा व्यवस्था की गई जल सेवा में गिरधारी लाल डामर, राधेश्याम शर्मा, दामोदर प्रसाद टेलर, सुभाष चंद शर्मा, लालचंद सोनी, कैलाश चंद शर्मा, दिलीप कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार शर्मा सिरोही, सरोज शर्मा, रुचिका शर्मा, गर्वित शर्मा व 3 रेंजर्स 40 स्काउट्स ने सेवाएं दी जल सेवा हेतु भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा, ओम नारायण जांगिड़ द्वारा शीतल जल करने हेतु प्रतिदिन 4 बर्फ की सिलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शरबत व चीनी हेतु भामाशाह पूर्ण सहयोग कर रहे हैं शरबत पीकर रेल के यात्री सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की जल सेवा शिविर 24 जून के 2023 निरंतर चलेगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget