झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना की प्रस्तावित सीएचसी के नवनिर्मित भवन को लेकर बुधवार को दिल्ली से आई नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार सैनी नए भवन को लेकर पूर्व में चल रही प्रक्रिया से अवगत करवाया और जल्द ही सीएचसी के नए भवन के निर्माण करने की जानकारी दी।
एनएचएम की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सामने आया कि पिछले कई साल से अब तक भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित नहीं हो पाई है। वर्तमान में सीएचसी भवन दानदाता द्वारा दी हुई धर्मशाला में चलाया जा रहा है। धर्मशाला के पास खाली पड़ी जमीन पर यदि दानदाता बिना नियम शर्त के डॉक्टर्स को दान पत्र में दान करते हैं या चिकित्सा विभाग के नाम खाली पड़ी जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं तो भवन बनने की संभावना जताई है। अस्पताल भवन बनाने के लिए पूर्व में कलेक्टर ने सरकारी जमीन आवंटित की थी, लेकिन जमीन उबड़-खाबड़ और माइंस मटेरियल जमा होने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद आज तक कोई सरकारी जमीन अस्पताल भवन के लिए आवंटित नहीं हुई है।
टीम ने ओपीडी, आईपीडी, डिलीवरी, एमटीपी सहित वर्तमान में संचालित अस्पताल भवन, अस्पताल के पास पड़ी खाली जमीन और पुराने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। निरीक्षण के बाद टीम खेतड़ी के मांदरी में नवनिर्मित पीएचसी भवन का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान जमीन के अभाव में कई बार सिंघाना सीएचसी भवन निर्माण के लिए आया बजट लेप्स होने की बात भी सामने आई है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही सीएचसी के लिए उपयुक्त जगह चयनित कर अस्पताल भवन का निर्माण नहीं करवाया गया, तो इस बार भी भवन निर्माण के लिए आया बजट लैप्स हो जाएगा।
इस मौके पर डॉ. ए श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत, डॉ सत्येंद्र, डॉ अनिल, डॉ मोहित, सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार सैनी. डॉ.चंपा सैनी, मुकेश पारीक, अशोक सैनी, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल सैनी, फार्मासिस्ट मुकेश सैनी, कृष्ण कुमार, जतिन कुमार, जयंत खाखरा, हर्ष स्वामी, सुभाष यादव सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।