झुंझुनूं-सिंघाना(ईश्कपुरा) : सिंघाना थाना क्षेत्र के ईश्कपुरा गांव में मंगलवार को पहाड़ी पर बने भेरूजी मंदिर तक बनाई सीसी सड़क का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नीता यादव, सतीश गजराज थे, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने की।
8 लाख रुपए की लागत से हुआ सड़क का निर्माण
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने 8 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। कांग्रेस के कुशासन मे पूरे राजस्थान में अनेक घटनाएं घटी है, जो जनता से छुपी नहीं है। कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं, किसानों के साथ धोखा किया है। महिलाओं के साथ उत्पीड़न, कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है, जिसकी वजह से घूसखोरी, लूटपाट, डकैती जैसी घटनाएं राजस्थान में रोज घट रही है। इन घटनाओं की तरफ सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में अपना समय पूरा करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 15 दिन के अंदर कर्जा माफ कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफी नहीं होने से किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा बार-बार पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया, लेकिन सरकार इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पाई। ऐसे में कांग्रेस सरकार के शासन में जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है, जिसका खामियाजा सरकार को आगामी समय में भुगतना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक सुभाष पूनिया का साफा व माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सुमेर गुर्जर, मोहन लाल सैनी, दुर्गाराम सैनी, सावल राम, रामेश्वर कसाना, हेतराम, सुमेर सिंह, अशोक, मानसिंह, चंदगीराम, सांवरमल, रामकिशन मास्टर, जीवनराम, राजकुमार, मनभर, राजेंद्र कुमार सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।