झुंझुनूं-खेतड़ी : OROP में विसंगति दूर करने की मांग:पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस क्लिनिक खुलवाने के लिए दिया ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में मंगलवार को पूर्व सैनिकों की ओर से OROP में विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कैप्टन केसर देव की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन के बाद पूर्व सैनिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन व ईसीएचएस क्लिनिक खुलवाने की मांग की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैप्टन केसर देव गुर्जर ने बताया कि पूर्व सैनिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों की मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने के कारण अब पूर्व सैनिकों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा में खेतड़ी तहसील के करीब दस हजार सैनिक व उनके परिवार रजिस्टड है। जब भी वह सामान के लिए सीएसडी कैंटीन में चिड़ावा जाते हैं, तो उन्हें घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है तथा नंबर आने पर समय पर उनको पूरा सामान भी नहीं मिल पा रहा है। पूरे दिन लाइन में खड़ा रहने के कारण पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को पीड़ा उठानी पड़ रही है। इसके अलावा खेतड़ी क्षेत्र में ईसीएचएस के क्लीनिक नहीं होने से पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को इलाज के लिए बुहाना जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को आज संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खेतड़ी क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन ईसीएचएस क्लीनिक खोलने को लेकर प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान शहीद वीरांगनाओं का वेलफेयर कमेटी की ओर से सम्मान किया गया। वही पोलो ग्राउंड से एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर सुरेंद्र सिंह फौजी, जयराम, सतरूप सिंह, नौरंग सिंह, सुमेर सिंह, नत्थू सिंह, रामेश्वर, रतिराम, रामनिवास, ओमप्रकाश, लीलाराम, सागरमल, सज्जन सिंह, उमराव सिंह, नरेश यादव, भजनलाल, दयाराम, सुभाष, गीगराज, नेपाल सिंह, फूलसिंह, रामबीर, रामेश्वर सिंह, उम्मेदसिंह, जयदयाल, लालचंद, सुरेश सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget