अजमेर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागौर में लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध तेजाजी मंदिर में पत्नी के साथ मंदिर दर्शन किए। मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा कराई। इसके बाद उप राष्ट्रपति ने वीर तेजा जी की आस्था से जुड़े नगाड़े भी बजाए। उन्होंने देश और दुनिया में अमन, चैन और खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने वीर तेजाजी मंदिर के निर्माण कार्य के पदाधिकारियों से बात की और काम की प्रगति रिपोर्ट ली।
वहीं, दूसरी ओर उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर खरनाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। उपराष्ट्रपति धनकड़ के खरनाल पहुंचने पर हेलीपेड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व नागौर सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और एसपी राममूर्ति जोशी भी साथ रहे। खरनाल में पूजा करने के बाद उपराष्ट्रपति मेड़ता के लिए रवाना हो गए।
राज्यपाल ने सांगानेर एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति की अगवानी की
राज्यपाल कलराज मिश्र ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सपत्नीक राजस्थान प्रवास पर पहुंचने पर रविवार को सांगानेर एयरपोर्ट पर उनकी भावभीनी अगवानी की । राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ का स्वागत किया।