जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित स्काउट यूनिट लीटर बेसिक कोर्स का औचक निरीक्षण पितराम सिंह काला,संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू मंडल ने किया । काला ने स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स में शिक्षकों से रूबरू होते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला है, स्काउटिंग वह पाठशाला है जहां संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले द्वारा स्काउटिंग के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सामाजिक, आध्यात्मिक, नैतिक, चारित्रिक, शारीरिक, मानसिक गुणों का विकास होता है अर्थात संस्कारों का निर्माण किया जाता है ।
इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से समाज में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य यथा पौधारोपण, रक्तदान, वृद्ध जनसेवा, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है एवं समाज में सामाजिक कार्य में स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
सी ओ स्काउट महेश कलावत ने बताया कि इस अवसर पर झुंझुनू जिले में बीकानेर मंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें चूरू जिले के सी ओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर, अभिलाषा मिश्रा, श्रीगंगानगर जिले के सी ओ स्काउट इंद्राज सुथार मोनिका यादव, हनुमानगढ़ जिले के सी ओ स्काउट भारत भूषण तथा बीकानेर जिले के सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित एवं झुंझुनूं जिले के सी. ओ. स्काउट्स कलावत, सुभिता कुमारी महला ने स्काउट गाइड संगठन की विभिन्न गतिविधियों पर विचार और अधिक कार्य करने के लिए चर्चा की गई इस अवसर पर जिला मुख्यालय झुंझुनूं द्वारा सभी मेहमानों का संगठन की परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया
महेश कलावत, सी ओ स्काउट