जनमानस शेखावाटी संवाददाता : हितेश कुमार
झुंझुनूं-पिलानी : आज 06 मई 2023 को श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी तथा चिड़ावा के व्यवसायिक प्रतिष्ठान डिस्कवरी कमर्शियल सॉल्यूशन एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स के संयुक्त तत्वावधान में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम और वित्तीय विनियोग के संबंध में एक संगोष्ठी का आयोजन श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में किया गया, जिसमे श्रीधर यूनिवर्सिटी के प्रो. वीसी ओमप्रकाश गुप्ता, डिस्कवरी कमर्शियल सॉल्यूशन के वित्तीय सलाहकार विकास गुप्ता, कर सलाहकार मुकेश खंडेलवाल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स कंपनी से विनय शर्मा (अजमेर शाखा प्रबंधक), मनोज कुमार (सेबी अप्रूव्ड ट्रेनर) गौरव शर्मा (बीमा सलाहकार), निशांत शर्मा आदि गणमान्य लोगों ने विचार रखे ने कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में म्यूचुअल फंड्स के बारे में हर एक पहलू को समझाया गया, म्यूचुअल फंड्स क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों है, साथ ही विकास गुप्ता द्वारा इस कार्यक्रम में इसके लक्ष्य आधारित महत्व को आसान भाषा में समझाया गया, अगर बचत करनी है तो खर्चे कम करने होंगे, तभी ये बचत सार्थक हो पाएगी।
कार्यक्रम में पी आर ओ मोहित छाबरा, डॉ खुशबू, संजय त्यागी, एचआर ज्योतिका मदान , डॉ राकेश, डॉ मोहिनी, यासीन खान, दीपक कुमार, दीपक शर्मा, फरीद खान तथा संस्थान के अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे।