झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के लूणा की ढाणी के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से परेशान होकर सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पाइप लाइन डालकर पेयजल की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। एसडीएम जय सिंह चौधरी को ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 15 स्थित लूणा की ढाणी में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गर्मी में पानी के लिए परेशान आमजन
पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं को पानी के लिए गर्मी में भटकना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पहले निर्धारित रूप से पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन पिछले काफी समय से जलस्तर कम हो जाने की वजह से पूर्ण रूप से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। खेतड़ी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कुंभाराम जल योजना लाई गई थी, लेकिन लूणा की ढाणी के ग्रामीण आज भी इस योजना से वंचित होने से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने पूर्व में भी जलदाय विभाग व उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर कुंभाराम जल योजना से जोड़ने की मांग की जा चुकी है, लेकिन हर बार ग्रामीणों को आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पेयजल की जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने पाइप लाइन डालकर ढाणी में पेयजल की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान एसडीएम जयसिंह चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द ही समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पवन शर्मा, दिनेश कुमार, कैलाश कुमार, सीताराम कुमावत, बलजीत चौधरी, लक्ष्मी देवी, कविता, राम सिंह, विमला देवी, सरिता, संतरा देवी, कृष्णा, मंजू, सरोज, कमलेश, सुनीता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।