उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार को छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। घटना में राजस्थान पुलिस के 7 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रानिया गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मांडवा इलाके में छापेमारी करने गई थी।
उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि पुलिस टीम पर चाकुओं और पत्थरों से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से एक एसएलआर राइफल और पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की। राजस्थान पुलिस ने स्पष्ट किया कि कोई पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल नहीं हुआ है।
Rajasthan | A police team was allegedly attacked by miscreants when they went for a raid in the Mandwa police station area of Udaipur.
More details are awaited pic.twitter.com/vflXZcrLNl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 27, 2023
एक सिपाही की हालत गंभीर
अजय पाल लांबा घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सिपाही मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। आईजी लांबा एसपी विकास शर्मा के साथ उदयपुर के अस्पताल पहुंचे और कहा कि पुलिस मांडवा गई थी, जहां लूट का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने इलाके में पहाड़ की ढलान पर बने मकानों में शरण ली हुई है।
हालांकि, आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद राइफल और पिस्टल समेत उनके हथियार छीनने की कोशिश की। इस दौरान अन्य ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया जिससे आरोपी पुलिस से बचने में सफल रहा।