झुंझुनूं-खेतड़ी : पेयजल की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं होने से कस्बे में पेयजल का संकट गहराने लगा है। कस्बे में 5 दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जाती है, लेकिन वह भी गंदा और बदबूदार आ रहा है। ऐसे में कस्बे वासियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गुरुवार को वार्ड नंबर 14 के वार्ड वासियों ने आंशिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया व प्रशासन के समक्ष पेयजल संकट दूर करने की मांग रखी।
वार्ड में 5 से 6 दिन के बीच होती है पेयजल सप्लाई
वार्ड वासियों ने बताया कि कस्बे में कई वार्ड में 5 से 6 दिन के बीच पेयजल सप्लाई होती है। इस दौरान मात्र 15 से 20 मिनट के लिए ही की सप्लाई की जाती है, जिससे ग्रामीण पानी से वंचित रह जाते है। जलदाय विभाग द्वारा लाइनों का रख-रखाव सही नहीं होने से कई बार तो गंदा पानी ही सप्लाई कर दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
20 मिनट ही आता है पानी
ग्रामीण विक्की ने बताया कि पांच दिन में मात्र 20 मिनट पेयजल की सप्लाई होने से वार्ड में अंतिम छोर पर बसे लोग तक पानी नहीं पहुंच पाता है, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से ग्रामीणों की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं होने पर ग्रामीण अब आंदोलन करने के मूड में नजर आ रहे हैं। गंदे पानी की सप्लाई होने से स्वास्थ्य संबंधित कई बीमारियां हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही जलदाय विभाग की ओर से नियमित रूप से पेयजल सप्लाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जलदाय विभाग के एक्सईएन विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है, जल्द ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर पेयजल सप्लाई दुरुस्त करवाई जाएगी।