झुंझुनूं-बिसाऊ : झुंझुनूं के बिसाऊ में रोडवेज बस व दमकल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास की है। रोडवेज बस झुंझुनू से चूरू की तरफ जा रही थी।
इस दौरान कस्बे की स्लीपर फैक्ट्री के पास सामने आ रही फायर ब्रिगेड से भिड़न्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
लोगों की मदद से घायलों को जटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद दो व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज व फायर ब्रिगेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि रोडवेज ड्राइवर ने बस को बचाने के लिए सड़क से नीचे भी उतारा। लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण बेकाबू होकर पीछे का हिस्सा फायर ब्रिगेड से टकरा गया।
हादसे की सूचना पर नगरपालिका चेयरमैन मुस्ताक अली, थानाधिकारी कमलेश कुमार, पूर्व चेयरमैन हारून खत्री, अधिशाषी अधिकारी द्वारका प्रसाद अस्पताल पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में एंबुलेंस व अन्य सुविधा नहीं होने पर पूर्व चेयरमैन भड़क गए। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में ऐसी ही व्यवस्था रही तो जल्द ही ताला लगा देंगे।
बिसाऊ के थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब स्लीपर फैक्ट्री के पास रोडवेज बस व फायर ब्रिगेड की भिंडत की सूचना मिली थी। हादसे में झुंझुनूं के श्यामपुरा निवासी हाल पूनिया का बास निवासी नितिन सिंह पुत्र महिपाल सिंह तथा धीरावाली ढाणी तन अलीपुर निवासी शिशराम मीणा पुत्र विद्याधर की मौत हो गई।
चुरू के वार्ड नं.6 निवासी शबाना पुत्र सुल्तान व नीमकाथाना विक्रम पुत्र घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है।