झुंझुनूं : जिला स्तरीय पंचायत पुरस्कार में झुंझुनूं ब्लॉक अव्वल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के अंतर्गत 18 अप्रैल को जिला परिषद सभागार में 9 विषयों में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा I कुल 27 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे, जिनमें से चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किठाना को तीन प्रथम पुरस्कार सहित कुल पांच व झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बास नानक को दो प्रथम सहित चार पुरस्कार प्रदान होंगे l झुंझुनू पंचायत समिति ने अन्य ग्राम पंचायत आबूसर, प्रतापपुरा ,खाजपुर नया, नयासर तथा bhadunda कला सहित सर्वाधिक नो पुरस्कार प्राप्त किए है , ज्ञात रहे झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बास नानक को राज्य सरकार द्वारा” गुड गवर्नेंस ” विषय में राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामित किया है l

साथ ही 17 से 21 अप्रैल तक राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए दिल्ली में आयोजित साप्ताहिक समारोह के लिए झुंझुनू से जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, बास नानक सरपंच जगदीश प्रसाद, किठाना सरपंच शुभीताहरेंद्र धनकड़ को समारोह में भाग लेने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा नामित किया गया है l

Web sitesi için Hava Tahmini widget