Sattu For Summer: पोषक तत्वों का खजाना है ‘सत्तू’, डाइट में करें शामिल मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Sattu For Summer: गर्मियों के मौसम में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। गर्मियों में लोग सत्तू पीना भी खूब पसंद, क्योंकि सत्तू की तासीर ठंडी होती है।

सत्तू शरीर को तरोताजा रखता है और एनर्जी देता है, लेकिन कुछ लोग इसके ड्रिंक को नहीं पी पाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि सत्तू के ड्रिंक के अलावा किस तरह से आप इसे अपनी डाइट शामिल कर सकते हैं।

इन पोषक तत्वों का खजाना है सत्तू

फाइबर, प्रोटीन, मैंगनीज और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है सत्तू

गर्मियों के मौसम में ऐसे करें सत्तू को डाइट में शामिल

1. सत्तू के लड्डू बना सकते हैं

सत्तू को अगर आप पीना पसंद नहीं करते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इसके लिए आप सत्तू के लड्डू बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक पैन में 3-4 चम्मच घी गर्म करना है और इसमें सत्तू पाउडर डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।

फिर इसे अब प्लेट में निकाल लें और कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसमें 1 कप पिसी हुई चीनी डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें। अगर आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट भी डाल सकते हैं और सत्तू के लड्डू का आनंद ले सकते हैं।

2. सब्जी की ग्रेवी को स्वादिष्ट बनाने के लिए भी सत्तू का करें इस्तेमाल

अक्सर होता है कि सब्जी बनाते हुए उसमें ज्यादा पानी डल जाता है, इसके लिए भी आप सत्तू को गाढ़ा करके इसे इसमें मिला सकते हैं। इससे आपकी सब्जी भी स्वादिष्ट बनेगी और आपको कई फायदे भी मिलेंगे।

3. सत्तू का शेक भी होता है टेस्टी

गर्मी के मौसम में 1 कप पानी में 2-3 बड़े चम्मच सत्तू मिला लें और स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच भूना जीरा पाउडर डाल लें। चाहें तो नींबू का रस भी मिला सकते हैं। सत्तू से बनी ये ड्रिंक भी बहुत ही फायदेमंद होती है। साथ ही आप इसे प्री-वर्कआउट या पोस्ट-वर्कआउट ड्रिंक के रूप में भी पी सकते हैँ।

4. सत्तू पराठा भी एक बेहतर ऑप्शन

बिहार में सत्तू से बनी चीजें बहुत ही ज्यादा मशहूर हैं। आप चाहें तो सत्तू पराठा भी बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में 1 कप सत्तू लें और फिर उसमें दरक के टुकड़े, प्याज, 4 लहसुन की कली, 1 हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच अजवाइन, 1 चम्मच नींबू का रस, 2-3 बड़े चम्मच तेल अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण से आप पराठा बना लें और मजे से खाएं।

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Web sitesi için Hava Tahmini widget