उदयपुर : कांग्रेस के सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत- ‘राहुल को पीएम पद का लोभ नहीं, भाजपा को चुनावों में हिंदू याद आते हैं ‘

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में बुधवार को कांग्रेस के संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू की बात करके राज में आ गई। इनको हिंदू चुनाव में क्यों याद आते हैं?

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां कोई किसी के लिए सरपंच का पद नहीं छोड़ता। एमपी-एमएलए अपनी सीट नहीं छोड़ते लेकिन उस वक्त राहुल गांधी ने पीएम का पद त्याग दिया। जब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उन्हें कहा था कि मेरी उम्र हो गई है आप पीएम बन जाओ।

सीएम बोले- इन्होंने मेरे घर में छापे डलवाए

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन में मंत्रियों पर आरोप लगते ही इस्तीफे हो गए थे। बीजेपी में आरोप लगने पर इस्तीफे की बात तो छोड़े, ये हमारे घरों में छापे डलवा रहे हैं। इन्होंने मेरे तक को नहीं छोड़ा। बीजेपी वाले आदिवासी, पिछड़े और छुआछूत पर बात क्यों नहीं करते। मेरी जाति का मैं अकेला एमएलए हूं पूरी विधानसभा में। मैं तीन बार सीएम बना, क्योंकि मुझे 36 कौम का प्यार मिल रहा है।

राहुल गांधी किस बात की माफी मांगें

गहलोत ने संघ और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने आजादी की लड़ाई में उंगली तक कटवाई है क्या। राहुल जी ने मोदी जी से क्या गलत पूछा कि आपका और अडाणी से रिश्ता क्या कहलाता है। राहुल किस बात की माफी मांगें।

सभा के दौरान शिक्षक भर्ती के बेरोजगार युवाओं ने टीएसपी में शिक्षकों के पद बढ़ाने के नारे लगाए। इसके बाद सीएम ने उनका ज्ञापन लेकर उनकी मांगों को पूरा करने आश्वासन दिया।

>
Pozega
22 ožu.
14°C
23 ožu.
15°C
24 ožu.
17°C
25 ožu.
19°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
12°C
28 ožu.
9°C
>
Pozega
22 ožu.
14°C
23 ožu.
15°C
24 ožu.
17°C
25 ožu.
19°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
12°C
28 ožu.
9°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark