झुंझुनूं : 02 स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : पुलिस थाना सदर की स्थाई वारन्टियो के खिलाफ लगातार धरपकड़ की कार्यवाही जारी 02 स्थाई वारन्टी(मफरूर) को किया गिरफ्तार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महोदय, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं के पत्रांक 1121-51, 02 मार्च 2023 के द्वारा वांछित अपराधियों (स्थाई वारंटी, 299 सीआरपीसी में वांछित, उद्घोषित अपराधी व ईनामी अपराधी ) की गिरफ्तारी हेतु 01 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं RPS, डॉ. तेजपाल सिंह एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर, शंकरलाल छाबा, RPS के सुपरविजन में मन् थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उ॰नि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 स्थाई वारन्टी (मफरूर) को अथक प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों स्थाई वारन्टी प्रकरण संख्या 112/2022 में वांछित चल रहे थे, जिनकी तलाश में गठित टीम द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए सूत्र सूचना व जानकारी प्राप्त कर अथक प्रयास से वांछित स्थाई वारंटी की तलाश कर आज 20 मार्च 2023 को झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया, जिसको माननीय न्यायालय एसीजेएम झुंझुनूं में पेश किया जावेगा।

गठित टीम

  • अभयसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
  • विरेन्द्र कुमार एचसी नं. 2568 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
  • प्रदीप कुमार एचसी नं. 2508 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
  • रामस्वरूप कानि. नं. 169 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं

गिरफ्तार मुल्जिम
1. राजकुमार पुत्र गोपाल जाति बावरिया
2. रमेश पुत्र फूलाराम जाति बावरिया

Web sitesi için Hava Tahmini widget