जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : ज़िले मेे 15वां वित्त आयोग योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व महात्मा गांधी नरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है। लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया गुरूवार को पंचायत समिति उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओ का औचक निरीक्षण करने पहुंच।
- ग्राम पंचायत छउ में वीआरपी ज्योति कुमारी अनुपस्थित पाई गई ।
- ग्राम पंचायत नागंल में अंकेक्षण दल का कार्य संतोषजनक पाया गया ।
- वन विभाग द्वारा माप पुस्तक उपलब्ध नहीं करवाई गई।
- ग्राम पंचायत छापोली व दुड़िया के भी सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा में भाग लेकर अनेक उपयोगी जानकारी दी गई।
- ग्राम पंचायत टिटनवाड़ में वीआरपी बबीता अनुपस्थित पाई गई । अंकेक्षण दल व ग्राम पंचायत का कार्य संतोषजनक पाया गया।
- पंचायत समिति सदस्य राम सिंह खेदड़ व सरपंच सहीराम ढाका भी सभा में मोजूद रहे।
- इस दौरान जिला परिषद के आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया साथ रहे।