झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी बैंक में हथियार सहित डकैती के प्रयोजन में आरोपी सुरेन्द्र उर्फ टींक उर्फ टोनी गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी :  मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह RPS व सतपालसिंह RPS वृताधिकारी नवलगढ के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 88/2023 धारा 399,402 भादसं व 3/25 (6) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना उदयपुरवाटी में वांछित आरोपी सुरेन्द्र सैनी उर्फ टींकु उर्फ टोनी पुत्र बिड़दुराम जाति माली उम्र 20 साल निवासी खारी मोदी की ढाणी तन चिराना हाल वार्ड न.01 कृष्णा कोठी चुना भट्टा के पास तन पहाड़िला, पुलिस थाना उदयपुरवाटी तहसील नवलगढ, जिला झुंझुनूं राज० को थाना मुकुन्दगढ की गठित विशेष टीम द्वारा सघन तलाश कर पीपराली चौराहा सीकर से दस्तयाब कर मन् थानाधिकारी सरदारमल उ०नि० को पेश करने पर अभियुक्त से गहन पुछताछ कर आज 09.03.2023 को बाद पुछताछ जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में गिरफतार किया गया है ।

घटना विवरण
दिनांक 22.02.2023 को सुरेश सिह उ०नि० ने मुखबीर की ईतला पर उदयपुरवाटी बस स्टैण्ड पर बैक में हथियारों सहित डकैती की तैयारी के प्रयोजन से एकत्रित एक बिना नम्बरी कैम्पर गाडी को घेर कर चैक करना चाहा तो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर कैम्पर वाहन चालक ने वाहन को तेजी से बाजार उदयपुरवाटी की तरफ दौडाया जिसका पीछा किया तो वाहनो के बीच मे फंसने से कैम्पर वाहन मे बैठे 6 आदमी अलग अलग दिशाओ मे दौड गये जिनमें से उपनिरीक्षक ने जाप्ता की मदद से थोडी दूरी पर एक शक्स को पकड़ लिया तथा पाच व्यक्ति पहाडी व जंगल की ओर भाग गये।उपनिरीक्षक सुरेश सिह ने पकडे गये शक्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम मन्दीप सिह पुत्र दातार सिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी बेरी थाना दादिया जिला सीकर बताया। जिसको चैक किया तो पेन्ट पर बेल्ट बांधने के स्थान पर एक पिस्टल छिपाई हुई मिली। देशी पिस्टल का लाईसेन्स पुछा तो अपने पास मे कोई लाईसेन्स होना नही बताया तथा अपने साथियों के नाम पता पूछे तो

(1) राजेश सैनी पुत्र सीताराम जाति माली निवासी ढाणी खरसाना कोठी तन चिराना (2) कुलदीप सिह उर्फ केडी पुत्र मनोहर सिह जाति राजपुत निवासी झाझड, पुलिस थाना नवलगढ (3) ग्यारसी लाल पुत्र  झन्डूराम जाति माली निवासी ढाणी ढाकला की तन चिराना, (4) सुरेन्द्र सैनी उर्फ टीनु उर्फ टोनी पुत्र बिडदीराम जाति माली निवासी खारी मोदी की ढाणी तन चिराना का होना बताया एक व्यक्ति राजेश सैनी का मित्र था जिसका नाम नही जानता, शक्ल से पहचानता हूँ बताया। राजेश सैनी एसबीआई बैंक उदयपुरवाटी से रूपये लाने की बात कह रहा था। बिना नम्बरी कैम्पर के बारे मे बताया की यह ग्यारसी लाल सैनी की है तथा बिना नम्बरी कैम्पर वाहन को चैक किया तो के डेस बोर्ड में एक पिस्टल की मैग्जीन मिली कैम्पर वाहन की शीट के पास मे एक लोहे की मजबुत पाईप तथा एक लोहे की मजबुत राड मिली, मुल्जिम मन्दीप सिंह को उसके किये जुर्म से आगाह किया जाकर गिरफतारी कर वापसी रिपोर्ट पर मु.न. 88 / 23 धारा 399,402 भादस व 3/25 (6) आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध होकर पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार अनुसंधान मन् सरदारमल उ०नि० थानाधिकारी मुकुन्दगढ के जिम्मे किया गया।

प्रकरण में एक आरोपी मंदीप सिंह को पर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर थाना की विशेष टीम का गठन किया जाकर तकनीकी साधनों की सहायता से आदिनांक को विशेष टीम ने प्रकरण के दुसरे अभियुक्त सुरेन्द्र सैनी उर्फ टींकु उर्फ टोनी पुत्र बिड़दुराम को पीपराली चौराहा सीकर से दस्तयाब कर मन् थानाधिकारी के समक्ष पेश करने पर मुल्जिम से गहन पुछताछ कर बाद जुर्म स्वीकारोक्ति के आदिनांक 09.03.23 को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार मुल्जिमान :
सुरेन्द्र सैनी उर्फ टींकु उर्फ टोनी पुत्र बिड़दुराम जाति माली उम्र 20 साल निवासी खारी मोदी की ढाणी तन चिराना हाल वार्ड न.01 कृष्णा कोठी चुना भट्टा के पास तन पहाड़िला, पुलिस थाना उदयपुरवाटी तहसील नवलगढ, जिला झुंझुनूं राज०।

Web sitesi için Hava Tahmini widget