कोटा-उदयपुर : कोटा-उदयपुर में बारिश-ओले, दो दिन और अलर्ट:खेतों में बिछ गईं फसलें: राजस्थान के 12 शहरों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी

कोटा-उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में सोमवार को बेमौसम बारिश हुई, ओले गिरे। मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से कई जिलों में बड़े पैमाने पर गेहूं, चना, सरसों की फसलें खराब हो गईं।

कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में 1 इंच(25MM) तक पानी बरसा। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज और कल भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और ओले की आशंका है।

चित्तौड़गढ़ में देर रात जमकर बारिश हुई। साथ में चने के आकार के ओले भी गिरे।
चित्तौड़गढ़ में देर रात जमकर बारिश हुई। साथ में चने के आकार के ओले भी गिरे।

जयपुर मौसम केंद्र और जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो कोटा के चेचट में सबसे ज्यादा 25MM बरसात हुई। रामगंज मंडी, कानावास, सांगोद में भी तेज बारिश के साथ छोटे ओले गिरे। कोटा के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर में भी कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी चली। राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ चने जितने बड़े ओले गिरे।

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सोमवार को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। यहां घर और खेतों में ओले जमा नजर आए।
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सोमवार को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। यहां घर और खेतों में ओले जमा नजर आए।

तेज हवाओं से फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश, ओले गिरने और तेज हवाएं (30-40KM स्पीड) चलने से रबी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। कोटा, झालावाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एरिया में गेहूं, चने की फसलों की कटाई चल रही थी। बारिश और तेज हवाओं फसलें खेतों में बिछ गईं। उनके खराब होने की आशंका बढ़ गई। इधर मौसम विभाग की ओर से दो दिन और बारिश और ओले गिरने की चेतावनी ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है।

चित्तौड़गढ़ के भदेसर में देर शाम मौसम में आए बदलाव के बाद चली तेज आंधी और बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई।
चित्तौड़गढ़ के भदेसर में देर शाम मौसम में आए बदलाव के बाद चली तेज आंधी और बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, जोधपुर और उदयपुर जिलों के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ बारिश और कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही और टोंक में भी कई जगहों पर बारिश के साथ बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की आंशका है।

इसके अलावा 8 मार्च को उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

कोटा के आसपास के इलाकों में भी रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश के साथ ओले गिरे।
कोटा के आसपास के इलाकों में भी रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश के साथ ओले गिरे।
झालावाड़ में आंधी और ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान।
झालावाड़ में आंधी और ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान।
उदयपुर में सोमवार शाम धूलभरी आंधी चली। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उदयपुर में सोमवार शाम धूलभरी आंधी चली। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटा में भी चने के आकार के ओले गिरे।
कोटा में भी चने के आकार के ओले गिरे।

इन एरिया में हुई 10MM से ज्यादा बरसात

जगह बारिश
चेचट (कोटा) 25
भूंगड़ा (बासंवाड़ा) 15
सज्जनगढ़ (बासंवाड़ा) 12
बागीडोरा (बासंवाड़ा) 11
पिड़ावा (झालावाड़) 11
मंडाना (कोटा) 10
पचपहाड़ (झालावाड़) 10
सलोपत (बांसवाड़ा) 10
धम्भोला (डूंगरपुर) 9
माउंट आबू 9
शेरगढ़ (बांसवाड़ा) 9
कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) 9

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33 18.5
भीलवाड़ा 31.4 14
अलवर 32.1 14
जयपुर 32.8 18
पिलानी 32.8 15.1
सीकर 30 15.5
कोटा 32 17.2
बूंदी 32.6 16.6
चित्तौड़गढ़ 33.2 15.6
उदयपुर 31 15.5
धौलपुर 32.2 11
टोंक 33 18.3
बारां 33.4 15.1
डूंगरपुर 35.8 16.9
सिरोही 32.9 11.9
करौली 32.8 13.9
बाड़मेर 35.7 21
जोधपुर 34.6 19.6
बीकानेर 34 19.3
चूरू 33.2 14.5
गंगानगर 33 15.9
जालौर 35.8 18.1
Web sitesi için Hava Tahmini widget