उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में यूआईटी ने निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के रिसाॅर्ट पर बुलडोजर चला दिया। बता दें कि निलंबित आरपीएस अधिकारी मित्तल को एसीबी ने 2 करोड़ रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था।
यूआईटी ने 1 मार्च को दिया था नोटिस
यूआईटी के अधिकारियों की मानें तो मित्तल के नेचर हिल्स पैलेस के रिसाॅर्ट के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। दिव्या को अवैध निर्माण के चलते यूआईटी ने 1 मार्च को नोटिस दिया था। रिसाॅर्ट को गुरुवार शाम से ही खाली कराया जा रहा था। फिलहाल यूआईटी का अतिक्रमण दस्ता ध्वस्त की कार्रवाई में जुटा हुआ है।
गहलोत सरकार ने निलंबित ASP दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है
◆ उन्हें 2 करोड़ की रिश्वत लेते हुए ACB ने गिरफ़्तार किया था
Divya Mittal | #DivyaMittal | #Rajasthan #Bulldozer pic.twitter.com/baAmTmfywo
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) March 3, 2023
फिलहाल जेल में बंद है दिव्या
बता दें कि एसओजी की एडिशनल एएसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी ने दिव्या मित्तल पर रिश्वत देनेे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। दिव्या मित्तल फिलहाल जेल में बंद है। एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह था मामला
2 साल पहले अजमेर में करीब 11 करोड रुपए कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाएं पकड़ी गई थी। इस मामले में रामगंज और अलवर गेट थाना पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए थे, एक के बाद एक जांच अधिकारी बदलने के बाद मामला एसओजी को सौंपा गया था। इस मामले में एएसपी पर 2 करोड़ का रिश्वत मांगने का आरोप है। मांडवाली के बाद मामला 50 लाख रुपये में तय हुआ था।