झुंझुनूं-खेतड़ी : 02 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार हिस्ट्रीशीटर एवं स्थाई वारंटी अजय उर्फ पिन्टु गिरफ्तार

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर पुलिस ने मारपीट के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर एवं स्थाई वारंटी अजय उर्फ पिन्टु को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस प्रयास कर रही थी। लेकिन पिछले दो साल से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था।

थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि ढाणी कोलिया तन तातीजा निवासी अजय कुमार उर्फ पिंटू के खिलाफ दो साल पहले थाने में मारपीट और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। जिसके मामले में आरोपी न्यायालय पेशी से फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा।

आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (आईपीएस) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ0 तेजपाल सिंह आरपीएस एव हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन में थाना खेतडीनगर से रामवतार कानि 510 द्वारा सूचना दी गई कि थाना हाजा का स्थाई वारण्टी अजय कुमार उर्फ पिन्टु ग्राम तातीजा में मौजुद है। जिस पर थाना हाजा से टीम अनिल एचसी 2519, महेश कानि 1306, राजेंद्र कानि 1378 द्वारा 25.02.23 को थाना पर वांछित र्स्थाइ वारण्टी अजय कुमार उर्फ पिन्टु पुत्र सवाई सिंह जाति गुर्ज र उम्र 28 साल निवासी ढाणी कोलिया, तातीजा से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी प्रकरण संख्या 24/2021 धारा 149,327,395,452,504,506 भादस मे  न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश खेतडी, जिला झुन्झुनू द्वारा जारी शुदा र्स्थाइ वारण्टी जो 02 वर्षो से फरार चल रहा था को ग्राम तातीजा से गिरफतार किया गया।

थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खेतड़ी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पहले दर्ज मामलों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

उक्त मुल्जिम का न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतडी में थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 106/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे  गिरफ्तारी वारण्ट मे भी वांछित चल रहा था।

पुलिस टीम : टीम में थानाधिकारीअजय सिंह, रामवतार कानि 510, अनिल एचसी 2519, महेश कानि 1306, राजेंद्र कानि 1378 शामिल थे।

विशेष योगदान : रामवतार कानि 510 की उक्त वारण्टी को गिरफ्तार करवाने में

Web sitesi için Hava Tahmini widget